आधिकारिक पवित्र लेख एवं मार्गदर्शन
शोगी एफेन्दी के लेख
अब्दुल-बहा के ज्येष्ठ नाती और उनके द्वारा नियुक्त बहाई धर्म-संरक्षक, शोगी एफेन्दी (1897-1957) ने अपने व्यापक पत्रों के माध्यम से, जिनमें से बहुत सारे पत्र एक पुस्तक रूप में संकलित हैं, बहाई समुदाय के विकास को मार्गदर्शित किया।
- नवयुग की पहली शताब्दी
- दिव्य न्याय का अवतरण
शोगी एफेन्दी द्वारा बहाई धर्म की प्रथम शताब्दी के बारे में एक ऐतिहासिक निरूपण जिसे 1944 में बाब की घोषणा की शताब्दी के अवसर पर प्रकाशित किया गया था।
डाउनलोड करे
शोगी एफेन्दी द्वारा 25 दिसंबर 1938 में उत्तरी अमेरिका के बहाइयों को लिखित पत्र
डाउनलोड करे