बाब के लेखों से चुने हुए अंश

बाब द्वारा प्रकट की गई पुस्तकों और पातियों से चुने हुए अंशों का एक संग्रह जिसमें ’कय्यमुल-अस्मा’ (जोसेफ के सूरा पर उनकी टीका), ’फारसी बयान’, ’दलील-ए-सबीह’ (सात प्रमाण), ’किताब-ए-अस्मा’ (नामों की पुस्तक), एवं अन्य अनेक लेख शामिल हैं।